Advertisement

'MU में नियुक्त हो स्थायी वीसी, वर्ना करेंगे भूख हड़ताल'


'MU में नियुक्त हो स्थायी वीसी, वर्ना करेंगे भूख हड़ताल'
SHARES

मुंबई यूनिवर्सिटी ने पिछली बार परीक्षा के रिजल्ट को लेकर काफी फजीहत झेला था और उससे कई छात्रों को नुकसान भी हुआ था। इसे देखते हुए स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआय) ने मांग की है कि यूनिवर्सिटी में पूर्ण काल के लिए कुलपति (वीसी) और रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाये।


यह भी पढ़ें : मुंबई विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर बने वी.एन मगरे



वर्ना करेंगे भूख हड़ताल...


एसएफआई की तरफ से 28 मार्च 2017 को राज्यपाल सी.विद्यासागर राव को लिखित निवेदन भेजा गया जिसमें मांग की गयी है कि यूनिवर्सिटी में पूर्णकालिक रूप से कुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाये। यही नहीं मांग नहीं माने जाने पर कुलपति और एसएफआई ने 10 अप्रैल 2018 को कलीना कैम्पस में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की भी धमकी दी है।


यह भी पढ़ें: वर्तमान से पूर्व वीसी हुए संजय देशमुख



 समस्याएं नहीं सुलझती 

छात्रों ने राज्यपाल को भेजे गए अपने निवेदन में लिखा है कि कई यूनिवर्सिटी के अलावा बाहर के भी कई छात्र और टीचर्स कई बातों के लिए कुलपति से मिलने आते हैं, लेकिन कई बार वे उपलब्ध नहीं होते है। जिससे लोगों की समस्याएं जस की तस बनी रह जाती है। इसीलिए राज्यपला इन सभी मुद्दों पर ध्यान दें और यूनिवर्सिटी में स स्थायी कुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति का आदेश दें। 


हमारी मांगों को लेकर अगर गंभीर रूप से विचार नहीं किया गया तो हम 10 अप्रै लसे कलीना कैम्पस में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।
- रामेश्वर शेरे, सचिव, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें