Advertisement

नाना पाटेकर ने तनुश्री विवाद में तोड़ी चुप्पी, कहा- बोल नहीं सकता


नाना पाटेकर ने तनुश्री विवाद में तोड़ी चुप्पी, कहा- बोल नहीं सकता
SHARES

अभिनेत्री तनुश्री विवाद में नाना पाटेकर सोमवार को अपना पक्ष रखने वाले थे। लेकिन किन्ही कारणों से उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया। फिर भी कई पत्रकार नाना पाटेकर के घर के बाहर डेरा जमाये बैठे थे. जिनसे बात करते हुए नाना ने कहा कि उनके वकील ने मीडिया से बात करने के लिए मना किया है।

तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद पर नाना पाटेकर ने अभी तक खुल कर मीडिया से बात नहीं की थी। वे शुरू से ही तनुश्री के आरोपों को नकार रहे थे और कह रहे थे कई जो 10 साल पहले बोला था वही आज भी कहना है।

पढ़ें: नाना पाटेकर-विकास बहल और चेतन भगत के बाद रजत कपूर पर महिला पत्रकार ने लगाया गंभीर आरोप

यही बात नाना से सोमवार को भी पत्रकारों से कहीं। नाना ने मात्र एक मिनट में अपनी प्रेस कांफ्रेंस यह कह कर खत्म कर दी कि उनके वकील ने मीडिया से बात करने के लिए मना किया है। जब पत्रकारों से नाना से तनुश्री द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में कई बार पूछा तो नाना ने बस यही कहा कि, सत्य हमेशा सत्य रहता है, जो मैंने 10 साल पहले उनका जवाब था वही आज भी है।  

इसके पहले नाना ने आरोपों को लेकर तनुश्री को क़ानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं। आपको बता दें कि तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाया है कि नाना ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शुटींग में उन्हें आपत्तीजनक रूप से छुआ था।तनुश्री द्वारा 10 साल बाद इस बात का खुलासा फिर से करने के बाद बॉलीवुड से कई बड़े सितारों ने तनुश्री के पक्ष में बयान दिया है।

पढ़ें: तनुश्री विवाद: नाना के खिलाफ दर्ज कराई गयी शिकायत, तनुश्री के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें