Advertisement

'जुड़वा 2' देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू!


'जुड़वा 2' देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू!
SHARES

कास्टः वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, तापसी पन्नू, राजपाल यादव, अनुपम खेर

क मां, उसके दो बच्चे और एक बच्चा बिछड़ जाता है, 90 के दशक की फिल्मों में आपने यह बहुत देखा होगा। लेकिन यही सब एकबार फिर देखने का आपके पास मौका है। उस मौके का नाम है जुड़वा 2, इस फिल्म की शुरुआत कुछ इस तरह ही होती है। अब आप इतना तो समझ ही गए हौंगे कि यह फिल्म 90 के दशक की याद दिलाने वाली है। डेविड धवन की इस फिल्म में वरुण धवन ने राजा और प्रेम का किरदार निभाया है। तो वहीं प्रेम की गर्लफ्रैंड सायरा का किरदार तापसी पन्नू और राजा की गर्लफ्रैंड अलिश्का शेख का किरदार जैकलीन फर्नांडिस ने निभाया है।

फिल्म की कहानी एक हादसे से शुरु होती है। एक मां अपने जुड़वा बच्चों को जन्म देती है, पर माफिया उनके एक बच्चे को लेकर भाग जाता है। यह बच्चा जिसका नाम राजा (वरुण धवन) पड़ता है वह मुंबई के वर्सोवा में पला बढ़ा है, उसका बोलने का अंदाज एक दम टपोरी टाइप और मारपीट करने से कभी पीछे नहीं हटता। वहीं दूसरा बच्चा जिसका नाम प्रेम (वरुण धवन) है। राजा जितना स्ट्रॉंन्ग है, प्रेम उतना ही कमजोर है। एक बड़े गुंडे से मारपीट कर राजा और उसका दोस्त नंदू (राजपाल यादव) लंदन के लिए रवाना होते हैं। इसी दौरान फ्लाइट में ही राजा को उसकी रानी यानी अलिश्का (जैकलीन फर्नांडिस) मिलती है। तो वहीं प्रेम भी सायरा (तापसी पन्नू) से इश्क करने लग जाता है। वो बात अलग है कि उसके साथ सब उल्टा पुल्टा ही होता है। अब राजा प्रेम कैसे मिलते हैं? राजा का पास्ट लंदन में कैसे उसका पीछा करता है? साथ ही माफिया बाहर आ गया है और अब वह केसै बदला लेता है? जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

वरुण धवन पर सलमान खान और गोविंदा को कॉपी करने के आरोप लगते रहे हैं। अब उनके आरोपों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो गई है। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान और गोविंदा को तो कॉपी किया ही है शाहरुख खान और चंकी पांडे को भी नहीं नहीं छोड़ा है। अम्मीजान कहा करती थी...डायलॉग शुरु में तो एक दो बार ठीक लगता है, पर बाद में बोरिंग लगने लगता है। प्रेम का किरदार रियल नजर आया है। पिंक और नाम शबाना जैसी सीरियस मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस फिल्म में ठुमके भी मार रही हैं और बिकनी पहन बीच पर मस्ती भी करती नजर आ रही हैं। जैकलीन की एक्टिंग और हॉटनेस में बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं वरुण के दोस्त का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन राजपाल ने अपनी तोतली जबान से लोगों को लोटपोट करने के लिए मजबूर किया है। सलमान खान स्क्रीन पर 1 मिनट के लिए ही आते हैं पर डबल धमाल मचा देते हैं।  

फिल्म के गाने, ऊंची है बिल्डिंग और टन टना टन टनटनटारा... पहले ही हिट हैं। फिल्म का स्क्रीन प्ले काफी अच्छा है। अक्सर क्रिटिक्स को समस्या रहती है कि फिल्म स्लो है। इसलिए डायरेक्टर ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को काफी फास्ट कर दिया है।

अगर आप लंबे वक्त से हंसे नहीं है तो दिमाग को साइड पर रख इस फिल्म को देखने जा सकते हैं। यह फिल्म आपको कोई मेसेज तो नहीं देगी पर बीच बीच में हंसाने में जरूर सफल रहेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें