Advertisement

नोटबंदी के साइड इफेक्‍टस


SHARES

विलेपार्ले - नोटबंदी की मार इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ी है। दिवंगत अभिनेता विनय आपटे की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर साठे कॉलेज में नोटबंदी विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया गया। इस चर्चा का विषय था नोटबंदी के कारण इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पड़ी मार। अभिनेता सुनील बर्वे, मुक्ता बर्वे, एडमैन भरत दाभोलकर, निर्माता श्रीराम गोडबोले जैसी हस्तियों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया। अच्युत गोडबोले ने नोटबंदी के कारण इंडस्ट्री पर हुई असर के बारे में बताया। तो वही अभिनेता सुनील बर्वे ने कहा की नोटबंदी के कारण मराठी थिएटर पर काफी असर पड़ा है। मीडिया प्रोफशनल नितीन वैद्य ने नोटबंदी और विज्ञापन जगत के बारे में बात किया। वैद्य ने कहा की हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 50 प्रतिशत एड टिवी से कम कर दिए है। काफी सारे थिएटर के दिसंबर में होनेवाले प्ले को स्थगित कर दिया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें