Advertisement

मशहूर युट्यूबर के माता पिता का कोरोना की वजह से हुआ निधन, शोक में डूबी youtuber इंडस्ट्री

भुवन बाम मशहूर यूट्यूबर हैं। उन्हें You tyuber की दुनिया में बीबी की वाइन्स (BB ki wines) के नाम से जाना जाता है। भुवन छोटे- छोटे कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों को एंटरटेन करते हैं।

मशहूर युट्यूबर के माता पिता का कोरोना की वजह से हुआ निधन, शोक में डूबी youtuber इंडस्ट्री
SHARES

देश के फेमस यूट्यूबर भुवन बाम (youtuber bhuvan balm) के माता पिता का देहांत हो गया है। बताया जाता है कि, दोनों की मौत कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से हुई।

यह दुखद खबर खुद भुवन ने सोशल मीडिया (social media) के जरिये सार्वजिनक रूप से दी। साथ ही भुवन बाम ने भावुक कर देने वाला नोट भी पोस्ट किया है।

YouTuber भुवन बाम ने इंस्टाग्राम (instagram) पर अपनी  पोस्ट शेयर की और बताया कि, उनके माता और पिता की कोविड-19 (Covid19) के कारण  मौत हो गई है। उन्होंने लिखा, 'मेरी आई मेरे पास नहीं है, मेरे बाबा मेरे पास नहीं हैं। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। मन नहीं कर रहा। क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सबकुछ किया? मुझे अब इन सवालों के साथ जीना होगा। मैं उन्हें दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं दुआ करता हूं कि वो दिन जल्दी आए।'


इस दुखद खबर के बाद भुवन के दोस्त और कई सेलिब्रिटीज उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। आशीष चंचलानी (ashish chanchlani), कैरी मिनाटी (carry minati), मुकेश छाबड़ा, राजकुमार राव (rajkumar rav), ताहिरा कश्यप (tahira kashyap) ने दुख जताया है। सभी ने भुवन बाम के माता-पिता को श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि, भुवन बाम पिछले साल नवंबर में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तब उन्होंने इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर देते हुए कहा था कि, कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही। टेस्ट में उनकी कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि वो जल्दी रिकवर हो गए थे।

गौरतलब है कि, भुवन बाम मशहूर यूट्यूबर हैं। उन्हें You tyuber की दुनिया में बीबी की वाइन्स (BB ki wines) के नाम से जाना जाता है। भुवन छोटे- छोटे कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों को एंटरटेन करते हैं।

यही नहीं कोरोना काल में भुवन बाम जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) में 10 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया था।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें