Advertisement

डिजिटल कंटेंट मेरे लिए यह एक विजुअल बुक की तरह है : जोया अख्तर

जोया अख्तर, नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और प्रशांत नायर के डायरेक्शन में बनी ‘मेड इन हेवन’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। आज इस वेब सीरीज का ट्रेलर लांच किया गया। इस मौके पर पहुंची जोया अख्तर से जब पूछा गया कि क्या डिजिटल कंटेंट के ट्रेंड की वजह से बड़े पर्दे पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा? इस पर जोया ने कहा कि मैं एक स्टोरी टेलर हूं तो मेरे पास कुछ ऐसी कहानियां हैं जो शॉर्ट फिल्म के लिए फिट बैठती हैं, जिन्हें ज्यादा खीचा नहीं जा सकता।

डिजिटल कंटेंट मेरे लिए यह एक विजुअल बुक की तरह है : जोया अख्तर
SHARES

इन दिनों व्यापक रूप में दर्शकों का ध्यान डिजिटल कंटेंट की तरफ मुड़ा है। इस ओर नेटफ्ल्किस से लेकर अमेजन प्राइम और जी5 बढ़चढ़कर आगे आ रहे हैं। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दर्शकों के मनोरंजन के लिए सामने आ रही हैं। अमेजन प्राइम अब नयी वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' लेकर आ रहा है। यह वेब सीरीज 8 मार्च यानी विमेंस डे पर रिलीज होगी।

जोया अख्तर, नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और प्रशांत नायर के डायरेक्शन में बनी ‘मेड इन हेवन’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। आज इस वेब सीरीज का ट्रेलर लांच किया गया। इस मौके पर पहुंची जोया अख्तर से जब पूछा गया कि क्या डिजिटल कंटेंट के ट्रेंड की वजह से बड़े पर्दे पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा? इस पर जोया ने कहा कि मैं एक स्टोरी टेलर हूं तो मेरे पास कुछ ऐसी कहानियां हैं जो शॉर्ट फिल्म के लिए फिट बैठती हैं, जिन्हें ज्यादा खीचा नहीं जा सकता। कुछ ऐसे आइडियाज हैं जिन पर फीचर फिल्म बन सकती है और कुछ ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें बड़े फॉर्मेट की जरूरत है। तो मेरे पास इन सबका अलग-अलग अनुभव है।

जोया ने आगे कहा, सिनेमा की ओर देखें तो यह एक लार्जर देन लाइफ अनुभव है। यह एक सामूहिक सामुदायिक अनुभव देता है, लेकिन मैं डिजिटल कंटेंट ज्यादा देखती हूं। मेरे लिए यह एक विजुअल बुक की तरह है। तो मेरे लिए दोनों ही अनुभव बेहद खास हैं। इन दोनों अनुभवों को कोई अदल-बदल नहीं सकता। आगे उन्होंने कहा कि जब टीवी आया तो लोगों लगा कि बड़ी स्क्रीन का अस्तित्व ख़त्म हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोग आज भी थिएटर में फ़िल्में देखने जा रहे हैं। तो इसी तरह डिजिटल कंटेंट का ट्रेंड आने के बाद भी जिन्हें थिएटर में जाना है वे जायेंगे ही। यह दोनों चीजें बहुत अलग हैं।

अमेजन प्राइम ओरिजनल ‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज में जिम सरभ, कल्कि कोचलिन, अर्जुन माथुर सोभिता धुलीपाला जैसे एक्टर प्रमुख भूमिका में है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें