Advertisement

इट्स 'अ डॉट कॉम मॉम' !


इट्स 'अ डॉट कॉम मॉम' !
SHARES

लावनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने वाली व मराठी नाटकों की जानीमानी कलाकार डॉ. मीना नेरूरकर ने कई मराठी नाटकों में काम किया है । 'सुंदरा मनामध्ये भरली' और 'अवघा रंग एकचि झाला' जैसे नाटक उन्होने लोगों के सामने पेश किया है । डॉ. मीना नेरूरकर ने 'अ डॉट कॉम मॉम' नाम की एक फिल्म का निर्दशन किया है । ये बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है । इस पूरे फिल्म की शूटिंग अमेरिका मे की गई है । डॉ. मीना नेरूरकर इस फिल्म की निर्देशिका होने के साथ साथ निर्माता और लेखिका भी है । इस सिनेमा में उन्होने मां औऱ बेटे के भावुक रिश्ते को दर्शाया है । ये सिनेमा 30 सितंबर को रीलीज़ होगी । पिछलें कई सालों से डॉ. मीना नेरूरकर रविवार सामना और लोकप्रभात में लिखती आ रही है । साथ ही उन्होने 'धन्य ती गायनॅक कला' और 'ठसे माणसांचे' नाम की पुस्तकें भी लिखी है । महाराष्ट्र के प्रसिद्ध लावणी नृत्य को भी डॉ. मीना नेरूरकर ने अमेरिका में कई जगहों पर पेश किया । जिससे अमेरीका में भी इस नृत्य को एक अलग ही पहचान मिली ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें