Advertisement

आरे में मेट्रो कारशेड का काम फिर से शुरु

पुलिस ने पहले ही आरे में आंदोलन करनेवालो को CRPC का नोटिस दे दिया है

आरे में मेट्रो कारशेड का काम फिर से शुरु
SHARES

राज्य सरकार ने आरे ( AAREY) में मेट्रो कार शेड( METRO CAR SHED)  के लिए निर्माण पर लगे सभी पाबंदियो को हटा लिया है जिसके बाद से मेट्रो कारशेड का निर्माण कार्य एक बार फिर से शुरु कर दिया गया है। जिसके कारण इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।  मुंबई पुलिस ने सोमवार को आरे कॉलोनी इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी।

आंदोलन करनेवाले को CRPC के तहत नोटिस

मुंबई पुलिस ने पहले ही आरे मे आंदोलन करनेवाले को CRPC के तहत नोटिस दे दिया है।  नोटिस देने के बावजूद वहां विरोध प्रदर्शन करने आए दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने रविवार को तबरेज सैयद और जयेश भिसे को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया। 

वनराई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरे में मेट्रो कारशेड के निर्माण के विरोध में उन्हें अवैध रूप से इकट्ठा होने से रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ने से बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और सड़कों को या तो बंद कर दिया गया है या डायवर्ट कर दिया गया है।

आरे कॉलोनी इलाके में सिर्फ निवासियों को ही जाने की इजाजत

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक आरे कॉलोनी इलाके में सिर्फ निवासियों को ही जाने दिया जा रहा है और पुलिस बाहर से आए लोगों को रोक रही है। सोशल मीडिया पर आरे में पेड़ काटते प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।  पेड़ों की कटाई के कारण  बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST)  की  कुछ बसों को डायवर्ट किया गया है।

हालांकी इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही है की आरे में जहां मेट्रो कार शेड बनना है वहां पेड़ नहीं काटे गए हैं। कार शेड के प्रस्तावित स्थल पर पेड़ अभी तक नहीं काटे गए हैं या कोई निर्माण शुरू नहीं हुआ है। हालांकि मेट्रो की बोगियां लाई जा रही हैं, ऐसे में जल्द ही कार शेड का काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ेबीएमसी ने फिर से बढ़ाई मराठी साइनबोर्ड लगाने की समय सीमा

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें