Advertisement

होली पर इस तरीके से दी गई शहीदों को सलामी


SHARES

वर्ली - होली को असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी माना जाता है। यही वजह है कि लोग होलिका दहन के साथ तमाम बुराइयों का भी उसमें दहन कर देते हैं। तमाम होली मंडल अपने-अपने तरीके से होली मनाते हैं। जिसमें तमाम सामाजिक संदेश देने की पहल शामिल होती है। कुछ इसी तरह की होली बीडीडी चॉल क्रमांक 76 -77 के विघ्न हर्ता सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की तरफ से हर साल आयोजित की जाती है। इस बार यहां पर पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले गुन्हेगार के खिलाफ होली का आयोजन किया गया। 

गुन्हेगार का पुतला बनाकर जलाने के लिए खड़ा किया गया और उसमें आग लगाई गई। बीडीडी के रहिवासी रहे पुलिस कॉन्स्टेबल विलास शिंदे एक हमले में शहीद हो गए थे। इस होली में इसका भारी विरोध किया गया। इस पुतले को शहीद ट्रैफिक हवलदार विलास शिंदे व शहीद पुलिसकर्मी राहुल कांबले के परिजनों ने आग लगाई। विरोध जाहिर करने के लिए 51 फुट का भारी भरकम पुतला बनाया गया था। 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें