Advertisement

मोहर्रम की तैयारियां


मोहर्रम की तैयारियां
SHARES

भायखल्ला- मोहर्रम का महिना मुस्लिम भाईयों के 4 पाक महिनों में से एक होता है। मुस्लिम भाईयों के लिए मोहर्रम का दिन मातम का दिन होता है। इसी दिन पैगम्बर मोहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन इराक में करबला के मैदान में शहीद हुए थे। इस दिन शिया समुदाय के लोग मातमी जुलूस निकालते है। जुलूस निकालते समय स्थानिय लोग शरबत बांटते है। मंगलवार रात को भायखल्ला के कई ईलाकों में दुध उबालकर शरबत बनाने की तैयारियां जोरो पर रही । बुधवार सुबह दुध से बने शरबतों को मातमी जुलूस में बांटा जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें