Advertisement

अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं


अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं
SHARES

वडाला - महिला दिवस के अवसर पर वडाला-एंटॉप हिल मोनोरेल स्टेशन के नीचे कल्पक रेसिडेंस महिला एसोसिएशन की तरफ से हाथों में तख्ती और बैनर लेकर बीएमसी के विरोध में मोर्चा निकाला गया। इनका कहना था कि हम बीएमसी को अच्छी सड़क, स्वच्छ पानी, खुले रास्ते और हर नागरिक की सुरक्षा के लिए टैक्स देते हैं और यह हमारा अधिकार भी है लेकिन बीएमसी प्रशासन ने हमें इस अधिकार से वंचित रखा है,इसीलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी के हाथ से बैनर और पोस्टर ले लिया।


एसोसिएशन ने बताया कि डाला और एंटॉप हिल परिसर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, बढ़ते अपराध, देर रात तक खुले रहने वाले शराब की दुकानें और शराबियों के उत्पात, महिलाओं के संरक्षण, पानी और बिजली की चोरी जैसे कई मुद्दे हैं जिस पर न तो प्रशासन ध्यान दे रही है और ना ही शासन।

स्थानीय निवासी संध्या वसंत के अनुसार यहां देर रात तक शराब की दुकानें खुली रहती है जिससे शराबी उत्पात मचाते हैं और महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरा पैदा होता है, उन्होंने आगे कहा कि पुलिस भी गुंडों का सपोर्ट करती है हम न्याय मांगने कहां जाएं।

वसंत ने आगे कहा कि हमने इस संबंध में सभी अधिकारियों को पत्र लिखा है अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो हम और भी तेज आन्दोलन करेंगे। इस आन्दोलन में डॉ. प्रणिता पार्टे, छाया बांगल, तनुजा बिजूकुमार सहित तमाम स्थानीय रहिवाशी उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें