Advertisement

राम कदम विवाद: दही हांडी समन्वय समिति ने कदम के दही हांडी का किया बहिष्कार


राम कदम विवाद: दही हांडी समन्वय समिति ने कदम के दही हांडी का किया बहिष्कार
SHARES

आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बीजेपी विधायक राम कदम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस विवाद के चलते अब दही हांडी समन्वय समिति की तरफ से राम कदम के दही हांडी का बहिष्कार कर दिया है।  


क्या कहा समिति ने 

दहीहंडी समन्वय समितीचे सचिव सुरेंद्र पांचाल ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि राम कदम ने महिलाओं के प्रति जो बयान दिया उसकी हम तो निंदा करते ही हैं साथ ही जिस तरह से गोविंदाओं के बने हुए थर को मटकी फोड़ने से रोका उसका भी विरोध हम करते हैं।

आपको बता दें कि कदम ने अभिनेत्री प्राची देसाई का डायलॉग बोलने के लिए एक मंडल को मटकी फोड़ने से उस समय मना कर दिया जब वह मटकी फोड़ने के एकदम करीब था। पांचाल के मुताबिक गोविंदा अपनी जान को जोखीम में डाल कर मटकी फोड़ते हैं, वे इतने ऊपर चढ़ते हैं और उन्हें मात्र इसीलिए मटकी फोड़ने से रोक देना कि एक हीरोइन से डायलॉग बोलवाना है। प्राची देसाई तो मटकी फोड़ने के बाद भी अपना डायलॉग बोल सकती थीं।

पांचाल ने आगे कहा कि मटकी समन्वय समिति के इस बहिष्कार के बाद अब राम कदम की मटकी फोड़ने के लिए कोई भी गोविंदा या मंडल नहीं जाएगा।

अब देखना होगा कि इस बहिष्कार के बाद राम कदम अगले साल दही हांडी का आयोजन करते हैं या नहीं?

पढ़ें: अब फिल्म डांसरों ने राम कदम पर काम छीनने का लगाया आरोप



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें