Advertisement

मीरा-भायंदर में मंगलवार को COVID-19 के 176 नए केस

मंगलवार को मीरा-भायंदर में 176 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 14,152 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 448 पहुंच गया है।

मीरा-भायंदर में मंगलवार को COVID-19 के 176 नए केस
SHARES

मीरा-भायंदर (Mira-Bhayandar) में मंगलवार 8 सितंबर को COVID-19 के 176 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक आज इस बीमारी से 1 मरीज की मौत हुई है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस और मौत के आंकड़े निश्चित ही MBMC की चिंता बढ़ाने वाले हैं। हालांकि सरकार इसकी रोकथाम में जुटी हुई है, बावजूद इसके मीरा-भायंदर में कोरोना के केस रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

अब तक मीरा-भायंदर में कोरोना के टोटल 14,152 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 448 लोगों ने अपनी जान खो दी है।

यह भी पढ़ें: एसटी के 32 कर्मचारयों की कोरोना ने ली जान

मंगलवार को मीरा-भायंदर में 176 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 14,152  पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 448 पहुंच गया है। मंगलवार को इस बीमारी से 166 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 11,918 पार कर चुका है।

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए एक्सटेंड किया था। पर अब इसे 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 1 सितंबर से महाराष्ट्र में अनलॉक 4.0 भी शुरु हो गया है। जिसके तहत अब होटल जरूरी ऐतियात के साथ 100 फीसदी फ्रेंक्वेंसी के साथ शुरु हो गई हैं। पर धार्मिक स्थल, जिम, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल अभी भी अगले निर्देश आने तक बंद रहेंगे। प्राइवेट ऑफिस अब 30 फीसदी स्टाफ के साथ खुल गए हैं। पर मुंबईकरों की लाइफलाइन लोकल ट्रेन अभी भी सामान्य जन के लिए बंद है।

यह भी पढ़ें: अनलॉक के कारण महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस: स्वास्थ्य मंत्री

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें