Advertisement

coronavirus: कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती 3 संदिग्धों को दी गयी अस्पताल से छुट्टी

भारत भी एहतियातन के तौर पर चीन से भारत आने वाले सभी लोगों की थर्मल टेस्ट किया जा रहा है। इस बीमारी से अब तक चीन में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।

coronavirus:  कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती 3 संदिग्धों को दी गयी अस्पताल से छुट्टी
SHARES


कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित होने के संदेह में जिन 8 लोगों को मुंबई (mumbai) के कस्तूरबा अस्पताल (kasturba hospital) में दाखिल कराया गया था उनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी हालांकि इन तीनो से अगले एक महीने तक फोन पर हर दिन इनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल अपडेट लेता रहेगा आपको बता दें कि चीन (china) से फैला कोरोना वायरस से इस समय दुनिया दहशत में है भारत (india) भी एहतियातन के तौर पर चीन से भारत आने वाले सभी लोगों की थर्मल टेस्ट (thermal test) किया जा रहा है। इस बीमारी से अब तक चीन में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है

इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (health minister rajesh tope) ने कहा कि, राज्य में 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, इन सभी को मेडिकल जांच में रखा गया है इसमें मुंबई में 3, पुणे के नायडू अस्पताल में 5 और नांदेड़ में एक को दाखिल कराया गया था, लेकिन इसमें से 3 लोगों की छुट्टी कर दी गयी है

पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते बीएमसी के विशेष समिति का दौरा किया गया रद्द

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (mumbai international airport) पर अब तक 4846 यात्रियों का थर्मल स्कैन द्वारा मेडिकल जांच किया गया

कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं आया है। इस वायरस को रोकने का एकमात्र तरीका केवल बचाव है। इस वायरस के लक्षण नाक से पानी आना, गले में खराश, सिरदर्द, बुखार हैं। यही नहीं अगर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम है तो यह वायरस अधिक तेजी से शरीर को चपेट में लेता है इसीलिए डॉक्टरों का कहना है कि भीड़ वाली जगह पर चेहरे पर मास्क पहनें। लगातार नाक और मुंह को छूने से बचें और हमेशा हाथ धोएं।

पढ़ें: कोरोना वायरल को लेकर वैश्विक संकट घोषित, भारत में भी मिला पीड़ित

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें