Advertisement

'स्पूतनिक V' वैक्सीन मुंबईकरों के लिए हुई उपलब्ध

घाटकोपर के एक निजी अस्पताल में यह टीका दिया जा रहा है। यही नहीं इस टीके का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं बताया जा रहा है।

'स्पूतनिक V' वैक्सीन मुंबईकरों के लिए हुई उपलब्ध
SHARES

मुंबईकरों के लिए खुशख़बरी है। आज से मुंबई में कोरोना वायरस (coronavirus vaccine) का टीका रूस (Rusia) द्वारा निर्मित स्पूतनिक V आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। स्पूतनिक V की एफिकेसी 93 फीसदी है।

आंकड़ों के मुताबिक स्पूतनिक V (spootnik V) टीका शुरू होने के बाद 667 लोगों को इसकी डोज दी जा चुकी है।

घाटकोपर के एक निजी अस्पताल में यह टीका दिया जा रहा है। यही नहीं इस टीके का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं बताया जा रहा है।

मुंबईवासियों ने कई बाधाओं जैसे मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश, सड़कों पर जमा पानी, बारिश के कारण बंद पड़े कोरोना सेंटर (Covid centre) जैसी कई दिक्कतों के बाद भी लोग टीका लगवाने कोरोना सेंटर पहुंच रहे हैं। बुधवार को भारी बारिश (heavy rain) के बावजूद मुंबई (Mumbai) में 50 हजार लोगों ने टीका लगवाया। इसमें बीएमसी (BMC) द्वारा किए जा रहे टीकाकरण की तुलना में निजी टीकाकरण की दर अधिक है। तो वहीं 2 दिन पहले 90,000 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था। 

बुधवार को मुंबई में 50,807 लोगों को टीका लगाया गया। निजी अस्पतालों में किये जाने वाले टीकाकरणों की संख्या 38,635 और नगरीय अस्पतालों में दिए जाने वाले टीकाकरणों की संख्या 11,136 है। अब तक विदेश जाने वाले 3034 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 6,2017 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

गुरुवार से BMC के मानखुर्द पीएमजीपी में 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग को टीकाकरण दिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों का सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जून के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध हो सकती है स्पूतनिक V वैक्सीन

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें