Advertisement

स्पूतनिक V वैक्सीन के लिए BMC डॉ. रेड्डीज लैबोरटरी के साथ कर रही है बात

प्राप्त जानकारी के अनुसार, BMC ने प्रायोगिक आधार पर स्पूतनिक टीकों के कुछ स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज से कहा था, जिस पर सहमति भी बन गई थी।

स्पूतनिक V वैक्सीन के लिए BMC डॉ. रेड्डीज लैबोरटरी के साथ कर रही है बात
SHARES

मुंबई महानगर पालिका यानी BMC ने मुंबईकरों के लिए मुफ्त में कोरोना वायरस (coronavirus) का टीका (vaccine) लगाने का निर्णय किया है। जिसके मद्देनजर ग्लोबल टेंडर (global tender) के जरिये 1 करोड़ वैक्सीन की डोज खरीदने का निर्णय किया गया था। इस टेंडर प्रकिया में 9 कंपनियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन BMC की नियम और शर्तों पर खरी न उतरने के कारण यह योजना परवान नहीं चढ़ी, जिसकी वजह से ग्लोबल टेंडर रद्द हो गया। अब खबर है कि bmc रूस में निर्मित स्पूतनिक V (spootnik V) के लिए डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज (dr. reddies laboratories) से बातचीत कर रही है। खास बात यह है कि ग्लोबल टेंडर रद्द होने पर भी मुंबई को वैक्सीन मिल जाएगी। बता दें की भारत में स्पूतनिक बैक्सीन का जिम्मा डॉ. रेड्डीज लैबोरटीज को ही मिला हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, BMC ने प्रायोगिक आधार पर स्पूतनिक टीकों के कुछ स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज से कहा था, जिस पर सहमति भी बन गई थी।

बीएमसी प्रशासन कोविड वैक्सीन (covid vaccines) का स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त आयुक्त (परियोजना) पी. डॉ. वेलारासु नेे डॉ. रेेड्डीज लैबोरेट्रीज से चर्चा की। जिसके बाद, प्रायोगिक आधार पर जून 2021 के अंत तक स्पुतनिक वैक्सीन के कुछ स्टॉक को बीएमसी (bmc) को दिया जाएगा।

स्पुतनिक वैक्सीन (spootnik vaccine) को सुरक्षित रखने के लिए बेहद कम तापमान की जरूरत होती है। इसलिए इस वैक्सीन के स्टॉक मिलने के बाद इसके कोल्ड स्टोरेज की भी जांच की जाएगी। रेड्डीज लैबोरेटरीज को भी जुलाई और अगस्त में स्पुतनिक वैक्सीन का स्टॉक करने को कहा गया है। तदनुसार, अगले 8 से 10 दिनों में पुन: डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज से चर्चा की जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें