Advertisement

सील हुए 15 अस्पतालों को फिर खोलेगी BMC

इन अस्पतालों को सैनिटाइज किया गया और अन्य जरूरी साफ सफाई की गई, जिसके बाद इन अस्पतालों को फिर से खोलने का निर्णय किया गया है।

सील हुए 15 अस्पतालों को फिर खोलेगी BMC
SHARES


मुंबई में कोरोना महामारी की चपेट में अस्पताल के कई डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी भी आ गए थे, जिसके बाद बीएमसी ने लगभग 15 अस्पतालों को सील कर दिया था। लेकिन इन अस्पतालों को सैनिटाइज किया गया और अन्य जरूरी साफ सफाई की गई, जिसके बाद इन अस्पतालों को फिर से खोलने का निर्णय किया गया है।

बताया जाता है कि इन 15 अस्पतालों में लगभग 100 से अधिक कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। वोकहार्ट अस्पताल में कोरोना रोगियों के संपर्क में आने के कारण परिचारिक (nurse) और डॉक्टर सहित कुल 52 लोग तो जसलोक अस्पताल में 21 कर्मचारी संक्रमित हुए। और भाटिया अस्पताल में 4 नर्सों के भी संक्रमित होने की खबर सामने आई।

इसके अलावा जोगेश्वरी का मिल्लत हॉस्पिटल, हिंदुजा, ब्रीचकैंडी, भायखला के जगजीवन रामनारायण रेलवे अस्पताल, पार्थ नर्सिंग होम, चेंबूर का साईं नर्सिंग होम, मुलुंड का स्पंदन सहित कुल 15 अस्पताल कोरोना महामारी के कारण बंद किया गए थे। इन अस्पतालों के बंद होने के बाद से अन्य तमाम अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी।

इन अस्पतालों को सैनिटाइज कर इसे वायरस रहित करने संबंधी नियमावली दी गयी है। इसी हफ्ते में अस्पतालों के कुछ नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अस्पताल वायरस रहित हुआ है या नहीं? सुनिश्चित होने के बाद ही अस्पतालों को फिर से खोला जाएगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में है। महाराष्ट्र में मुंबई में काफी अधिक संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। यह वायरस मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के डॉक्टर्स और नर्सों में भी फैल गया था, जिसके बाद अस्पतालों को बंद करना पड़ा था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें