Advertisement

मौत के बाद भी जिंदा है वो ...जे जे अस्पताल में हुआ दूसरा कैडेवर अंगदान।


मौत के बाद भी जिंदा है वो ...जे जे अस्पताल में हुआ दूसरा कैडेवर अंगदान।
SHARES

सर जे जे अस्पताल में मंगलवार को दूसरी बार कैडेवर अंदगान का सफल ऑपरशेन किया गया। इस किडनी प्रत्यारोपण के कारण 6 लोगों की जान बच गई। कर्जत इलाके में रहनेवाले ताराबाई पवार को सोमवार को ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया था। ताराबाई पवार के अंगदान के कारण 6 लोगों को फिर से जीवनदान मिल पाया। 5 दिन पहले ताराबाई के दिमार में खुन का प्रवाह होना बंद हो गया था। 2 सितंबर को उन्हे बेशुद्ध अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जे जे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने उन्हे ब्रेनडेड घोषित कर दिया। जिसके बाद उन्होने ताराबाई के परिवारवालों को अंगदान के लिए कहा।

ताराबाई के पति श्रावण पवार ने डॉक्टरों को अंगदान की इजाजत दे दी। श्रावण पवार कर्जत में कपड़ों की ईस्त्री का कार्य करते है। ताराबाई पवार का ह्रदय फोर्टिस अस्पताल में एक मरीज को दिया गया, तो वही लिवर अपोलो अस्पताल , और दोनों आखें जे जे अस्पताल को दिये गए , जिससे लोगों की जान बच पाई।

डॉ. तात्याराव लहाने के नेतृत्व में इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। श्रावण पवार ने अशिक्षित होने के बाद भी वह कार्य कर दिखाया जो शायद पढ़े लिखें लोग भी करने में झिझकते है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें