Advertisement

कफ परेड में भी मेट्रो-3 के खिलाफ आवाज बुलंद


कफ परेड में भी मेट्रो-3 के खिलाफ आवाज बुलंद
SHARES

मुंबई - मेट्रो-3 के भूमिगत मार्ग का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। कार्य के चलते यहां से निकलने वाली आवाज से यहां के स्थानीय लोगों की नींद उड़ी हुई है। पहले मरोल के पाली ग्राउंड के रहिवाशियों ने मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) का विरोध करते हुए आवाज बंद करने की मांग की थी। अब कफ परेड के रहिवाशियों ने रात के समय मेट्रो-3 का काम बंद करने की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत एमएमआरसीएल से की है। स्थानीय रॉबिन जयसिंघानी ने बताया कि एमएमआरसीएल के विरोध में कफ परेड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि डेडलाइन पर कार्य पूर्ण करने के लिए एमएमआरसीएल द्वारा 24 घंटे कार्य करवाया जा रहा है। जिससे मशीनों द्वारा किए जाने वाले कार्य से उठने वाली आवाज बहुत तेज होती है, रात में तो आवाज की तीव्रता और बढ़ जाती है। जिससे लोगों की रात की नींद हराम हो गई है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि रात के समय कार्य बंद रखना चाहिए जिससे वे चैन से सो सकें। ऐसा नहीं होने पर वे सड़क पर भी उतरने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने 2020 में मेट्रो के इस कार्य को पूरा करने का वादा किया है इसीलिए यहां रात दिन काम चल रहा है।

जानें मरोल में पाली ग्राउंड के लोगों की भी परेशानी-

अंधेरी ईस्ट मरोल के पाली ग्राउंड में चल रहे मेट्रो के काम से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाला यह काम स्थानीय लोगों के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। इसपर मुंबई लाइव की विशेष रिपोर्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें....

https://www.youtube.com/watch?v=tCr-uCQrQ1U

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें