Advertisement

मेट्रो के गड्ढे से मुसीबत में जान


मेट्रो के गड्ढे से मुसीबत में जान
SHARES

मुंबई - बुधवार दोपहर स्कूल से घर जाते वक्त शुभम दुबे नाम का 16 वर्षीय युवक जागृतिनगर मेट्रो स्टेशन के बाहर पड़े 60 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया। शुभम को तुरंत गड्ढे से निकाल कर पास के दिशा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद शुभम को वहां से राजावाडी, हिरानंदानी और फिर केईएम अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेट्रो निर्माण कार्य में लापरवाही और मेट्रो शुरू करने की जल्दबाजी में मेट्रो स्टेशन के सामने पड़े गड्ढे को भरा ही नहीं गया। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इसके लिए एमएमआरडीए को जिम्मेदार ठहराते हुए सीएम से गड्ढे को जल्द भरने की मांग की है। वहीं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने शुभम को मुआवजा देने की मांग की है। एमएमओपीएल ने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया। जबकि एमएमआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जल्द गड्ढे को भरने का आश्वासन दिया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें