दहिसर पूर्व से लेकर अँधेरी पूर्व तक बनने वाले मेट्रो-7 परियोजना की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई।मेट्रो-7 परियोजना के लिए दहिसर में बनने वाले कारशेड के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण की मालिकाना हक़ वाली 40 एकड़ की जमीन जल्द ही मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) को सौंप दी जाएगी। इस कार्य के पूरा होने से कयास लगाये जा रहे हैं कि इसके बाद मेट्रो-7 का कार्य रफ़्तार पकड़ेगा।
यह भी पढ़े : मेट्रो-7 के काम को लेकर नाखुश एमएमआरडीए, तीन ठेकेदार कंपनियों को भेजा नोटिस
मेट्रो-7 कुल 16.5 किमी लंबा है, इसकी कुल लागत 6208 करोड़ रूपये तय की गई है। लेकिन इस मेट्रो-7 के कारशेड का निर्माण कहां हो यह एक बड़ा सवाल था? साथ ही कारशेड को बनाने के लिए दहिसर में जिस 40 एकड़ की भूमि का चयन किया गया था वह एयरपोर्ट अथॉरिटी के अंतर्गत थी। अब MMRDA इस जमीन के बदले गोराई में अपनी मालकियत की 42 एकड़ जमीन एअरपोर्ट को देकर उससे यह जमीन लेगा। जमीन के इस हस्तांतरण कार्य को केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।
यह भी पढ़े : दहिसर तक नहीं भायंदर तक दौड़ेगी मेट्रो, जाने और कहां कहां तक होगा विस्तार
जमीन के बदले जमीन लेने और देने की इस प्रस्ताव को लेकर MMRDA कई दिनों से प्रयासरत थी, और इसे सफलता भी मिल ही गयी थी। अप्रैल 2017 में MMRDA और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच इस डील को लेकर एक करार भी हुआ था। इसके बाद इस डील की फाइल मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दी गई। अब बुधवार को केंद्र सरकार ने इस डील को हरी झंडी दे दी। इससे मेट्रो-7 के रस्ते का सबसे बड़ा रोड़ा हट गया।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)