Advertisement

दो पूर्व विधायक बने नगरसेवक


दो पूर्व विधायक बने नगरसेवक
SHARES

मुंबई – मुंबई बीएमसी चुनाव में इस बार कुछ पूर्व विधायकों ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी। इनमें बीजेपी की तरफ से मंगेश सांगले और अतुल शाह हैं। मंगेश हाल ही में मनसे छोड़कर बीजेपी में दाखिल हुए थे। जबकि शिवसेना की तरफ से पूर्व विधायक विशाखा राउत ने अपनी किस्मत आजमाया।

इस चुनाव में मंगेश सांगले की हार हुई जबकि अतुल शाह और विशाखा राउत विजयी हुए। ये दोंनो पूर्व विधायक अब नगरसेवक हैं। विक्रोली के कन्नमवार नगर से लड़ने वाले मंगेश को शिवसेना के उपेन्द्र सावंत ने हराया। जबकि अतुल शाह गिरगांव के वॉर्ड नंबर 220 से लड़ रहे थे, इनके सामने शिवसेना के सुरेंद्र बागलकर थे।

यह मुकाबला बेहद ही रोचक रहा। गिनती में दोनों उम्मीदवारों के वोट समान आये। इसके बाद यहां लॉटरी सिस्टम के तहत चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी के अतुल शाह विजयी रहे। शिवसेना की पूर्व विधायक विशाखा राउत 191 से लड़ रही थी। इन्होंने मनसे की नेता स्वप्ना संदीप देशपांडे को मात दी। इस तरह एक समय विधायक होने का सुख भोग चुके अतुल शाह और विशाखा राउत अब नगरसेवक होने का सुख भोगेंगे। अब इसे प्रमोशन कहे या डिमोशन यह आप तय करें।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें