मानखुर्द - पिछले दिनों महाराष्ट्र नगर में गैस के रिसाव से हुए धमाके में 4 घरों के गिरने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इन मृतकों को श्रधांजलि अर्पित करने रिपलिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले महाराष्ट्र नगर पहुंचे और घटना स्थल का भी दौरा किया। इस दौरान रामदास आठवले ने घटना में अनाथ हुए दो बच्चों को पुनर्वसन के लिए एक लाख रुपए देने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों की मदद के लिए वे सरकार से बात करेंगे।