Advertisement

भुजबल के खिलाफ शिवसैनिकों ने कसा तंज, पोस्टर में 'लिखा आप वहीं रहो'

भुजबल पहले शिवसेना में ही थे, लेकिन बाद में शिवसेना छोड़ कर भुजबल कांग्रेस में शामिल हो गये। लेकिन जब शरद पवार ने 1999 में एनसीपी का गठन किया तो भुजबल एनसीपी में आ गये थे।

भुजबल के खिलाफ शिवसैनिकों ने कसा तंज, पोस्टर में 'लिखा आप वहीं रहो'
SHARES

एनसीपी के पूर्व अध्यक्ष सचिन अहिर ने शिवसेना में प्रवेश कर लिया है। एक दिन पहले सचिन अहिर ने शिवसेना में प्रवेश किया। यही नहीं सचिन अहिर के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के भी शिवसेना में शामिल होने की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं। हालांकि छगन भुजबल ने इन अटकलों को सिरे से ख़ारिज कर दिया। लेकिन शिवसेना की तरफ से भुजबल के खिलाफ कई स्पोथानों पर पोस्टर लगाए गये हैं। इन पोस्टर्स में भुजबल पर तंज कसा गया है, पोस्टर्स में लिखा गया है कि साहेब को दिए गये दुःख को महाराष्ट्र की जनता भूल नहीं सकती, इसीलिए आप वहीं रहो।



पढ़ें: शिवसेना में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है- छगन भुजबल

इन घटनाक्रमों को लेकर रविंद्र तिवारी नामके एक शिवसेना के कार्यकर्ता ने एक बैनर लगाया है। इस बैनर में भुजबल को लखोबा खंडोबा बताय गया है, साथ ही लिखा गया है कि भुजबल ने साहेब (उद्धव ठाकरे) को जो दुःख दिया है उसे जनता कभी नहीं भूलेगी, आप वहीं रहो।

आपको बता दें कि भुजबल पहले शिवसेना में ही थे, लेकिन बाद में शिवसेना छोड़ कर भुजबल कांग्रेस में शामिल हो गये। लेकिन जब शरद पवार ने 1999 में एनसीपी का गठन किया तो भुजबल एनसीपी में आ गये थे।

पढ़ें: सचिन अहिर शिवसेना में शामिल

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें