Advertisement

चंद्रशेखर आजाद पुणे के लिए रवाना, करेंगे सभा?

वहां भी वे रैली करने वाले हैं इस रैली को मंजूरी मिले इसके लिए उन्होंने रविवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

चंद्रशेखर आजाद पुणे के लिए रवाना, करेंगे सभा?
SHARES

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने 48 घंटे से अधिक समय तक नजरकैद में करके रखा था। यही नहीं पुलिस ने उनकी मुंबई में होने वाली सभा को भी मंजूरी नहीं दी। अब आजाद पुणे में भी रैली करने वाले हैं और वे पुणे रवाना भी हो गये हैं। वहां भी वे रैली करने वाले हैं इस रैली को मंजूरी मिले इसके लिए उन्होंने रविवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।  

पढ़ें: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण की जंबोरी मैदान रैली रद्द

महाराष्ट्र भीम आर्मी के प्रमुख अशोक कांबले ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद को पुणे में भी रैली करना है और वे पुणे के लिए निकल चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस रैली को मंजूरी नहीं मिली तो भी यह रैली होकर रहेगी।

पुणे में हुई थी हिंसा 
चंद्रशेखर आजाद पुणे के भीमा कोरेगांव जाकर विजय स्तंभ का अभिवादन करेंगे। आपको बता दें कि इसी साल 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव में ही विजय स्तंभ कार्यक्रम के दौरान हिंसा फ़ैल गयी थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी थी, इसके बाद दलित संगठनों में महाराष्ट्र भर में हिंसात्मक आंदोलन शुरू किया था। इस बार भी ऐसा कुछ न हो पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। 

भीम आर्मी के कई नेता नजरबंद 
इसके पहले आजाद 29 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक महाराष्ट्र दौरे पर हैं। वे जब मालाड के एक होटल में रुके थे तो पुलिस ने उन्हें नजरकैद कर लिया था। वे दादर के चैत्यभूमि जाकर बाबसाहेब के स्मारक का अभिवादन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया, इसके अलावा पुलिस ने वर्ली के जाम्बोरी मैदान में आजाद के सभा को भी मंजूरी नहीं दी। अब जब भीम आर्मी पुणे जा रही है तो पुलिस ने भीम आर्मी के कई नेताओं को भी नजरकैद में रखा है। 


पढ़ें: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की वर्ली की सभा को पुलिस ने नहीं दी इजाजत


सोमवार को होगी सुनवाई
अब भीम आर्मी की तरफ से पुणे में होने वाली सभा को मंजूरी देने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। याचिका दाखिल करने वाले आजाद के वकील एडवोकेट नितिन सातपुते ने बताया कि रविवार होने के कारण चंद्रशेखर की याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी लेकिन सोमवार को 10 बजे याचिका पर सुनवाई जरुर होगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें