Advertisement

दादर रेलवे टर्मिनस का नाम बदलने की मांग , भीम आर्मी ने लगाया स्टीकर

महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर दादर के चैत्यभूमि पर लाखों की तादादा में लोग डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने लिए पहुंचे

दादर रेलवे टर्मिनस का नाम बदलने की मांग , भीम आर्मी ने लगाया स्टीकर
SHARES

महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर दादर के चैत्यभूमि में डॉ. बाबसाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजली देने के लिए देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे है। दादर स्टेशन पर गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दादर टर्मिनस के नाम पर डा. बाबासाहेब आंबेडकर नाम का पोस्टर चिपकाया और साथ ही मांगी कि की दादर टर्मिनस का नाम बदलकर डा. बाबासाहेब आंबेडकर टर्मिनस किया जाए।

कई बार लिखा सरकार को पत्र

पुलिस ने कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में भी लिया है। दादर स्टेशन को डा. बाबासाहेब आंबेडकर टर्मिनस नाम दिया जाएगा। भीम आर्मी के अध्यक्ष अशोक कांबले ने कहा की सरकार को कई बार इस मामले में चिठ्ठियां लिखी गई है लेकिन सरकार ने इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया है।

उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की सरकार से वह लगातार इस बात की मांग करेंगे की दादर टर्मिनस का नाम बदलकर डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर किया जाएगा। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो आनेवाले समय में वह वर्षा बंगलो का भी घेराव करेंगे।


यह भी पढ़ेमहापरिनिर्वाण दिवस – मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजली

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें