Advertisement

अनिल परब के घोटाले की CBI से हो जांच- किरीट सोमैया

किरीट सोमैया ने बॉम्बे हाईकोर्ट मे सीबीआई जांच के लिए एक याचिका भी दायर की है

अनिल परब के घोटाले की CBI से हो  जांच- किरीट सोमैया
SHARES

राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में परिवहन मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब  (anil parab) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।  जहां एक ओर कुछ दिनों पहले ही उनके घर पर ED की छापेमारी हुई थी तो वही अब अनिल परब के घोटाले की CBI जांच की मांगो को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया(kirit somaiya) ने बॉम्बे हाईकोर्ट मे एक याचिका दायर की है।  

किरीट सोमैया ने एक प्रेस वार्तो को संबोधित करते हुए कहा की "मंत्री अनिल परब ने सरकार में होने का फायदा उठाते हुए कागजातो के साथ छेड़छाड़ की और दापोली के मुरुड गांव की समुद्र किनारे की जगह को बिना खेती की जमीन की इजाजत ले ली,  इसके साथ ही इस खेती वाली जमीन पर 25 करोड़ का रिसोर्ट खड़ा किया जिसे 4 साल बाद  अनिल परब ने अपने मित्र  सदानंद कदम को 1 करोड़ 10 लाख में  बेच दिया"

किरीट सोमैया ने अरोप लगाया की अनिल परब ने जगह के असली मालिक विभास साठे, तत्कालीन उपिवभागीय अिधकारी देशपांडे, ग्राम पंचायत  और तहसीलदार कायार्लयल के लोगों के साथ मिलकर इस जमीन पर गलत तरिके से रिसॉर्ट बांधा। 

'सदानंद कदम के साथ नही हुआ कोई एग्रीमेंट'

किरीट सोमैया ने अनिल परब पर आरोप लगाया है की " इस घोटाले के खुलासे के बाद अनिल परब  ने इस जमीन को अपने मित्र सदानंद कदम को 1 करोड़ 10 लाख में बेच दी , मार्च 2021 मे ये रिसॉर्ट सदानंद कदम के नाम पर ट्रांसफर हुआ,  लेकिन इस तरह का कोई भी समझौता नहीं हुआ है, अनिल परब ने बैकडेटेड दस्तावेज बनाए है, जिस एग्रीमेंट में जमीन को सदानंद कदम को बेचने की बात कही गई है उसमें चेक नंबर नहीं दिया गया है" 

यह भी पढ़ेसांसद ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दादर पुलिस स्टेशन में मनसे ने दर्ज कराई शिकायत

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें