Advertisement

बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा

हालही में कृपाशंकर सिंह को महाराष्ट्र बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है

बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा
SHARES

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस साल सितंबर के बाद बीएमसी (BMC ELECTIONS 2022) के चुनाव होने जा रहे हैं,लेकिन खींचतान चुनाव से पहले ही शुरू हो गई है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कृपाशंकर सिंह (KRIPASHANKAR SINGH) को गृह मंत्रालय ने एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी है।  अब कृपाशंकर की सुरक्षा में हर समय 3 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एक PSO (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) होता है। इस सुरक्षा में कोई कमांडो शामिल नहीं होता है।तीन शिफ्ट में एक-एक PSO साथ चलते हैं।

IB की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा

खुफिया विभाग (आईबी) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद कृपाशंकर सिंह को यह सुरक्षा दी गई है। हालही में कृपाशंकर सिंह को महाराष्ट्र बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है।मुंबई में BMC के चुनाव इसी साल सितंबर  की गई थी,जिसमें कृपाशंकर सिंह की सुरक्षा को लेकर खतरा बताया गया था।

2019 में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह ने 10 सितंबर 2019 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का समर्थन किया था। सिंह ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly elections) चुनावों के दौरान कांग्रेस के लिए प्रचार भी नहीं किया था।कांग्रेस के टिकट पर कालिना विधानसभा सीट से वह तीन बार विधायक भी रहे थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें