Advertisement

शिव सेना को कुल 16 मंत्रालय दे सकती है बीजेपी?

हालांकि ये मंत्रालय कौन-कौन से होंगे अभी तक साफ़ नहीं है लेकिन इतना तय है कि मुख्यमंत्री सहित गृह मंत्री और राजस्व, वित्त जैसे विभाग बीजेपी अपने पास रख सकती है।

शिव सेना को कुल 16 मंत्रालय दे सकती है बीजेपी?
SHARES


महाराष्ट्र में बीजेपी और शिव सेना के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकसी का पेंच छुटता हुआ नहीं दिख रहा है। शिव सेना द्वारा 50-50 के मुद्दे से पीछे नहीं हटने के बाद अब बीजेपी ने थोड़ी ढील देनी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी अब शिव सेना को 16 मंत्रालय का ऑफर दे सकती है, हालांकि ये मंत्रालय कौन-कौन से होंगे अभी तक साफ़ नहीं है लेकिन इतना तय है कि मुख्यमंत्री सहित गृह मंत्री और राजस्व, वित्त जैसे विभाग बीजेपी अपने पास रख सकती है। 

पढ़ें: अमित शाह से मिले फडणवीस, सत्ता को लेकर बोलने से बचते रहे

विधानसभा चुनाव के नतीजों को आए हुए 10 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहे विवाद के कारण सत्ता की स्थापना के लिए कोई कदम नहीं उठाया गये हैं। शिवसेना जहां 50-50 के लिए अड़ी हुई है तो वहीं बीजेपी इसके लिए इंट्रेस्टेड नहीं है। सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मिले, लेकिन उन्होंने इसे मात्र एक सदिच्छा मुलाक़ात बताया।

पढ़ें: महाराष्ट्र का मचमच: तो महाराष्ट्र में बन सकती है गैर बीजेपी सरकार?

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना गृह, राजस्व, शहरी विकास और निर्माण जैसे मंत्रालय सहित कुल 17 मंत्रालय की मांग कर रही है जबकि बीजेपी इन मंत्रालय को छोड़ कर 16 मंत्रालय देना चाहती है, लेकिन बीजेपी ने कुछ ढील दिखाते हुए राजस्व जैसे विभाग भी देने का निर्णय किया है। तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के इस प्रस्ताव पर शिव सेना कहां तक विचार करती है।

पढ़ें: शिवसेना के लिए क्यों जरूरी है अपने आप को साबित करना !

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें