Advertisement

मकर संक्राति के बाद युति पर होगी चर्चा


मकर संक्राति के बाद युति पर होगी चर्चा
SHARES

मुंबई – मनपा चुनाव की घोषणा हो चुकी है लेकिन जिस बात का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो है शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन। इस गठबंधन पर अभी तक कुछ भी साफ तौर पर घोषणा नहीं की गयी है। चर्चा है कि इस गठबंधन को लेकर मकरसंक्रांति के बाद ही बैठक होगी। बीजेपी की तरफ से शनिवार को ही गठबंधन का प्रस्ताव शिवसेना के पास आ गया था लेकिन शिवसेना ने अभी तक अपनी स्थिति साफ़ नहीं की है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना कोई भी समझौता नहीं कर रही है, जबकि बीजेपी के मुंबई में शिवसेना से अधिक विधायक होने के नाते वह अधिक सीटों की मांग कर रही है। मुंबई से दोनों पार्टी के तीन-तीन सांसद हैं। अब कोई भी निष्कर्ष 15 तारीख बैठक के बाद ही निकलेगा। मराठी में एक कहावत है कि तिल-गुड़ घ्या, गोड गोड बोला मतलब संक्रांति के अवसर पर तिल गुड़ खाइए और मीठा मीठा बोलिए, शायद ऐसा ही कुछ हो बीजेपी-शिवसेना की युति को लेकर।  

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें