Advertisement

maharashtra assembly elections 2019: BJP-Shivsena में हुआ गठबंधन, सीट बंटवारे पर अभी सहमती नहीं

बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की घोषणा हो ही गयी। सोमवार शाम तक एक प्रेस रिलीज कर इस बात की सूचना मीडिया कर्मियों तक पहुंचाई गयी।

maharashtra assembly elections 2019: BJP-Shivsena में हुआ गठबंधन, सीट बंटवारे पर अभी सहमती नहीं
SHARES

आखिर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की घोषणा हो ही गयी। सोमवार शाम तक एक प्रेस रिलीज कर इस बात की सूचना मीडिया कर्मियों तक पहुंचाई गयी। इस प्रेस रिलीज में बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री सुभाष देसाई के हस्ताक्षर थे। हालांकि इस प्रेस रिलीज में केवल गठबंधन होने की ही बात कही गयी है, सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं बताई गयी है।

इसके पहले जब से महाराष्ट्र चुनाव की तारीख घोषित हुई तब से ही बीजेपी और शिवसेना के पार्टी पदाधिकारियों से आये दिन गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे। इन पार्टियों के प्रवक्ता भी नेता भी तरह-तरह के बयान दे रहे थे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कई बार इस बात को जगजाहिर किया था कि पहले कि तरह इस बार भी हमारे बीच युति रहेगी लेकिन सीट शेयरिंग की बात को वे हमेशा टाल देते और दिल्ली पर यह बात थोप देते थे।

पढ़ें: बीजेपी पर उद्धव ठाकरे ने बनाया दबाव, कहा- 'सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के दौरान ही तय हो गया था'

यही हाल शिवसेना का भी था, वे भी पार्टी के आला पदाधिकारियों पर सीट बंटवारे की बात थोप देते थे। रविवार को शिवसेना की तरफ से अपने उम्मीदवारों की लिस्पट जारी नहीं किया बल्कि सीधे-सीधे कई उम्मीदवारों को AB फॉर्म ही दे दिया। इसके बाद मीडिया ने बीजेपी से सीट शेयरिंग को लेकर कई सवाल पूछना शुरू कर दिया।

सोमवार को शाम को बीजेपी और शिवसेना ने संयुक्त रूप से एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें दोनों पार्टियों के गठबंधन होने की सूचना दी गयी थी। इस प्रेस रिलीज मे लिखा गया था कि पिछले 5 साल से युति की सरकार ने महाराष्ट्र को देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में और उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में एक नई उंचाई पर ले गये हैं। और लोकतंत्र की परंपरा के अनुसार एक बार फिर से हम साथ में चुनाव लड़ रहे हैं।

पढ़ें: आज शिवसेना बीजेपी की संयुक्त बैठक, गठबंधन का हो सकता है एलान

आगे लिखा गया है कि उद्धव ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस सहित अन्य मित्र पार्टियों के प्रमुखों केद्रीय मंत्री रामदास आठवले(RPI), सदाभाऊ खोत(स्वाभिमानी पक्ष), महादेव जानकर(राष्ट्रीय समाज पक्ष) और विनायक मेटे(शिवसंग्राम पार्टी) से चर्चा कर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमने एक बार फिर से महायुती किया है और हम महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव साथ में चुनाव लड़ेंगे। इस चुनाव में कौन सी पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।

प्रेस रिलीज के अंत में बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री सुभाष देसाई के हस्ताक्षर थे। अब एक बात तो तय हो गयी कि दोनों पार्टियों में युति हो गयी लेकिन लोगों की नजर सीट शेयरिंग पर रहेगी।

पढ़ें: रामदास अठावले ने बीजेपी के सामने रखी 10 सीटों की मांग

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें