Advertisement

बीजेपी में आपसी कलह


SHARES

घाटकोपर - प्रभाग 123 महिलाओं के लिए आरक्षित है। प्रभाग 123 डोंगरी में बसा हुआ है, यहां पर घनी बस्ती है। इस भाग में बड़े पैमाने पर शौचालय, पानी और सड़क जैसी सुविधाओं का आभाव है। साथ ही इस समस्या ग्रस्त प्रभाग 123 में से बीजेपी के 4 इच्छुक उम्मीदवार हैं।
इन चारों इच्छुक उम्मीदवारों के बीच प्रभाग को लेकर विवाद शुरु हो गया है। ये चारों उम्मीदवार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मनों को जीतने में जुट गए हैं।
प्रभाग 123 में हर्षदा कोदे बीते 16 सालों और बबीता चौहान 10 सालों से बीजेपी के एक्टिव कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ संगिता पडवल और जयश्री चौघुले ने दो महीना पहले ही बीजेपी में प्रवेश लिया था और प्रभाग 123 से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं। अब देखना होगा की बीजेपी जो लिस्ट जाहिर करती है उसमें इन चार में से किसका नाम आता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें