Advertisement

'मुंबईकर गड्ढों, बाढ़, मलेरिया औऱ पानी के टैंकर में खुश'


'मुंबईकर गड्ढों, बाढ़, मलेरिया औऱ पानी के टैंकर में खुश'
SHARES

मुंबई - कांग्रेस की हार के बाद जहां मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने इस्तीफा दे दिया वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी ट्वीट कर हार स्वीकार की है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि चुनाव में निरुपम और वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत, जिन्हें उम्मीदवारों के चयन को लेकर चुनावी अभियान से बाहर कर दिया गया, के बीच मतभेदों के चलते पार्टी की कोशिशे फेल हुई।


"Conclusion one can draw from BMC election results is that Mumbaikars seem content living with potholes, flooding, malaria & water tankers"

— Milind Deora (@milinddeora) February 23, 2017

मिलिंद देवड़ा ने कहा, शिवसेना और बीजेपी को बधाई। उम्मीद है मुंबई के अगले पांच साल पिछले दो दशकों से बेहतर होंगे। देवड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि बीएससी के नतीजों से लगता है मुंबईकर सड़कों पर गड्ढों, बाढ़, मलेरिया और पानी के टैंकरों के साथ रहने में ही खुशी महसूस करते हैं।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें