Advertisement

'मुख्यमंत्री फडणवीस पर हो केस दर्ज', कांग्रेस ने सीईसी से मुलाकात कर की मांग


'मुख्यमंत्री फडणवीस पर हो केस दर्ज', कांग्रेस ने सीईसी से मुलाकात कर की मांग
SHARES

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मांग की है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए केस दर्ज किया जाये। सावंत ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र फडणवीस ने पालघर में लोकसभा उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन किया था। यही नहीं सावंत ने यह भी कहा कि सरकारी मशीनरी और महाराष्ट्र चुनाव आयोग सब महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे थे। आपको बता दें कि सचिन सावंत की अगुवाई में कांग्रेस का एक शिष्ट मंडल दिल्ली जाकर केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष से मुलाक़ात की और उनसे पालघर उपचुनाव में हुए तथाकथित धांधली को लेकर शिकायत दर्ज कराई साथ ही फडणवीस के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।


यह भी पढ़ें: पालघर उपचुनाव: एक प्राइवेट कार में ईवीएम मशीन मिलने से मचा हड़कंप



 सीएम ने किया सत्ता का दुरूपयोग 
सीईसी ओमप्रकश रावत से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सचिन सावंत ने कहा कि बीजेपी ने पालघर उपचुनाव में पैसा पानी की तरह बहाया। सत्ता का दुरूपयोग करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रचार के दौरान साम,दाम,दंड,भेद की जिस भाषा का उपयोग किया था उसे चुनाव में पैसे बंटवा कर सही साबित किया।
 

'चुनाव खर्च का विवरण दें बीजेपी'
सावंत के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों पर हमें विश्वास नहीं है इसीलिए हमने सीईसी से गुहार लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सीईसी के पास शिकायत के रूप में सात मुद्दे दर्ज कराएं हैं। हमें आशा है कि सीईसी उन मुद्दों पर ध्यान देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करेगी और बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव में हुए खर्च का विवरण भी मांगेगी।


यह भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग पर हो केस दर्ज' - उद्धव ठाकरे


'बीजेपी के लगे थे आरोप' 
आपको बता दें कि पालघर उपचुनाव के बाद से ही कांग्रेस सहित बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी आरोप लगाते हुए बीजेपी पर चुनाव में पैसा खर्च करने का आरोप लगाया साथ ही कई मतदान केंद्रों में धांधली करने का भी आरोप लगाया था।यही नहीं सीएम फडणवीस का एक वीडियो भी शिवसेना कोई तरफ से जारी किया गया था जिसमें वे कार्यककर्ताओं को चुनाव जितने के लिए साम ,दाम, दंड, भेद की नीति अपनाने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम विवादों के घेरे में आ गए थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें