Advertisement

"अब जो होगा आर पार होगा"- सीट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पार्टी आलाकमान को एक हफ्ते का समय दिया

"अब जो होगा आर पार होगा"- सीट बंटवारे से नाराज संजय निरुपम
SHARES

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम, महाविकास आघाड़ी मे सीट बंटवारे को लेकर नाराज है। आज ही महाविकास आघाड़ी की घटक पार्टी शिवसेना (UBT ) अपने 17 उम्मीदवारो के नामो का एलान किया है।  इस नामो मे मुंबई उत्तर पश्चिम लोगकसभा सीट से अमोल कीर्तिकर को पार्टी शिवसेना (UBT ) ने टिकट दिया है। कहा जा रहै की संजय निरुपम इस सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। हालांकी अब शिवसेना (UBT ) द्वारा इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करने के बाद अब संजय निरुपम आक्रामक मुड मे आ गए है। (Congress leader Sanjay Nirupam unhappy  with seat sharing in mahavikas aghadi)

एक हफ्ते का समय 

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस आलाकमान से इस मामले मे नाराजगी जाहीर की है।  निरुपम का कहना है की " जिस तरह से  शिवसेना (UBT) ने अपने उम्मीदवारो के नामो का एलान किया है, उससे लग रहा है की कांग्रेस ने अपना सरेंडर कर दिया है, मै पार्टी आलाकमान को एक हफ्ते का समय देना चाहता हुं, नही तो मेरे पास सारे विकल्प खुले हुए है" 

"अब जो होगा आर पार होगा"

इसके साथ ही  संजय निरुपम ने कहा की " अब जो होगा, वो आर- पार होगा, मै विकल्पहीन स्थिती मे नही हूं, आनेवाले एक हफ्ते मे नई घोषणा  सुनने को मिल जाएगी,  तब तक मै पार्टी के आलाकमान का इंजतार करुंगा, एक हफ्ते के बाद मै नई घोषणा कर दुंगा" 

यह भी पढ़े-  वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे के साथ गठबंधन की घोषणा की

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें