Advertisement

कांग्रेस का आरोप, बीजेपी करा रही है काला जादू


कांग्रेस का आरोप, बीजेपी करा रही है काला जादू
SHARES

महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने बीजेपी पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और उस मामले की जांच करने की मांग की जिसके तहत कुछ लोग भिवंडी के स्ट्रॉन्गरूम के बाहर एक कार में होमहवन करते हुए पाए गये। सचिन ने इस मामले को काला जादू करार दिया है।

क्या था मामला?
सचिन सावंत ने मांग की है कि, इस बात की जांच होनी चाहिए कि स्ट्रॉन्गरूम यानी जहां वोटिंग मशीनें सुरक्षित रखी गई हैं उसके बाहर एक गाड़ी में जो लोग होमहवन कर रहे थे आखिर वे लोग कौन है, और बीजेपी से उनके क्या संबंध हैं? यही नहीं सचिन ने सवाल किया है कि काला जादू और बीजेपी के बीच क्या संबंध है? और यह सब किस नेता के कहने पर हो रहा था इसकी भी जांच होनी चाहिए।

सावंत ने आगे कहा कि, बीजेपी को अब हार का डर सता रहा है इसीलिए वो हार से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन जीत के लिए जादू टोना करना अंधविश्वास को बढ़ावा देना है। इससे साफ हो गया है कि बीजेपी की विचारधारा अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली है।

आपको बता दें कि भिवंडी एलकुंदे गांव के प्रेसिडेंसी स्कूल में ईवीएम रखा गया है। स्ट्रॉंगरूम के बाहर सोमवार को कुछ लोगों को एक कार में होमहवन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और इस पर आपत्ति जताई। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियाँ पहले भी आरोप लगाती रहीं हैं कि बीजेपी ईवीएम में छेड़छाड़ करती रहती है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें