सीएसटी - सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद किए जिसके बाद से लोग बैंक और एटीएम के सामने लाइन में खड़े हैं। सभी बाजार में मंदी की वजह से कामगार वर्ग परेशान है। करेंसी संबंधित निर्णय पहले रिजर्व बैंक लेता था, पर अब सरकार ले रही है, यह गलत है, इस तरह का आरोप मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने लगाया है। नोट बंदी के मामले में कांग्रेस मुंबई में 22 नवंबर को जगह जगह के बैंकों के सामने आंदोलन कर जनजागृति करेगी। निरूपम ने यह जानकारी कांग्रेस शहर कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में दी।
निरूपम ने आगे कहा कि गरीब जनता को खुद के पैसे बैंक से निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2000 रुपए के नोट चलन में आते ही बीजेपी सत्ता वाले तीन प्रदेशों में घूस लेने की घटनाएं सामने आई। मोदी ने विजय मल्या को देश से बाहर जाने में मदद की।
