Advertisement

धार्मिक फोटो संबंधित निर्णय वापस लेने की मांग


SHARES

मुंबई – बीएमसी चुनाव को लेकर सरकारी कार्यालय में देवी देवताओं की फोटो न लगाने के सरकारी निर्णय (जीआर) को लेकर शिवसेना सहित कई दलों ने विरोध किया है। गुरूवार को सुभाष देसाई के नेतृत्व में शिवसेना के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस जीआर को रद्द करने का आश्वासन दिया। फडणवीस ने बताया कि उनकी तरफ से यह जीआर नही निकाला गया है बल्कि ग्रामविकास के एक अधिकारी ने इस जीआर को निकाला है। शिवसेना ने इससे संबंधित अधिकारी के गिरफ्तारी की मांग की है। शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने एक्सक्लूसिव बातचीत में मुंबई लाइव से कहा कि बीजेपी हिन्दुत्ववादी की बात करती है ऐसे में बीजेपी ऐसा हिंदू विरोधी कार्य कैसे कर सकती है? मुख्यमंत्री के द्वारा इस निर्णय के वापस लिए जाने के बाद हिंदू जनजागरण समिती के प्रवक्ता अरविंद पानसरे ने ख़ुशी जताई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें