Advertisement

"द कश्मीर फाइल्स" फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग लेकर 850 लोगो ने एक साथ देखी फिल्म

बीजेपी सासंद गोपाल शेट्टी ने कश्मीरी पंडितो के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायती की भी घोषणा की

"द कश्मीर फाइल्स" फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग लेकर 850 लोगो ने एक साथ देखी फिल्म
SHARES

"द कश्मीर फाइल्स"  (The Kashmir Files)  को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्रि  भी कर दिया गया है।  महाराष्ट्र् में फिलहाल  इस फिल्म को अभी तक टैक्स फ्री नही किया गया है।  दरअसल बीजेपी(BJP) राज्य सरकार से लगातार मांग कर रही है की अन्य राज्यों की तरफ इस फिल्म को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्रि किया जाए। फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर 850 से भी ज्यादा लोगो ने एक साथ इस फिल्म को देखा।  

बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी की पहल पर फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग

उत्तर मुंबई के 850 से अधिक नागरिकों के लिए फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" की विशेष स्क्रीनिंग आईनॉक्स, रघुलीला मॉल, कांदिवली में आयोजित की गई थी। बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी(GOPAL SHETTY) की पहल पर इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसके साथ ही सासंद गोपाल शेट्टी ने बताया की  "सभी लोगो ने फिल्म की टिकट लेकर फिल्म को देखा है और इसके साथ ही  कश्मीरी पंडितो के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायती की भी घोषणा की गई है"।

"सभी को देखनी चाहिए ये फिल्म"

संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए सासंद गोपाल शेट्टी ने कहा की "इस फिल्म को देश के सभी लोगो के देखनी चाहिए , इसके साथ ही मै चाहुंगा की जिस तरह से राम मंदिर के लिए लोगों से सहयोग राशि लेकर मंदिर का निर्माण कार्य किया जा है ही उसी तरह इस मामले मे RSS को आगे आकर लोगो से सहयोग राशि लेकर विस्थापित कश्मीरी पंडितो को और भी अच्छी तरह से फिर से बसाना चाहिए"

यह भी पढ़ेमुंबई में 8 अप्रैल तक कर्फ्यू के आदेश

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें