Advertisement

PMC खाताधारकों ने मातोश्री के बाहर किया प्रदर्शन, उद्धव ने दिया राहत देने का आश्वासन

खाताधारकों की मांग थी कि इन्हें आर्थिक मदद की जरुरत है इसीलिए सरकार को इनकी आर्थिक मदद के लिए आगे आना चाहिए, साथ ही बैंक पर जो आर्थिक पाबंदी लगाईं गयी है उसे हटाया जाना चाहिए।

PMC खाताधारकों ने मातोश्री के बाहर किया प्रदर्शन, उद्धव ने दिया राहत देने का आश्वासन
SHARES

पंजाब महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के सैकड़ों पीड़ित खाताधारकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान 'माताश्री' के बाहर प्रदर्शन किया। इन खाताधारकों की मांग थी कि इन्हें आर्थिक मदद की जरुरत है इसीलिए सरकार को इनकी आर्थिक मदद के लिए आगे आना चाहिए, साथ ही बैंक पर जो आर्थिक पाबंदी लगाईं गयी है उसे हटाया जाना चाहिए। इसके बाद उद्धव ठाकरे इनसे मिले और इनकी समस्याओं  को दूर करने का आश्वासन दिया। 

खाताधारकों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लिया था, जिस पर लिखा था, 'खाताधारकों की मदद करो।' प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीड़ित खाताधारकों के प्रतिनिधियों को बुला कर उनसे बात की, और उनकी मदद करने का आश्वासन दिया।

बातचीत के बाद जब प्रतिनिधि बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री के साथ बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने जल्द से जल्द इस बारे में कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही। 

आपको बता दें कि पंजाब महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) घोटाले में अब तक 10 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है। इस समय कुछ शर्तों के साथ पीड़ित अपने खाते से एक लाख रुपये तक निकाल सकता है।यही नहीं अभी हाल ही में नवनिर्वाचित सरकार ने घोषणा की थी कि पीड़ितों को राहत देने के लिए वे PMC और महाराष्ट्र सहकारी बैंक का विलय किया जा सकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें