Advertisement

विपक्षी पार्टी के नेता बनते ही सरकार पर आक्रामक हुए देवेंद्र फड़णवीस

गुरुवार को ही देवेंद्र फड़णवीस ने नई सरकार पर हमला बोलना शुरु कर दिया

विपक्षी पार्टी के नेता बनते ही सरकार पर आक्रामक हुए देवेंद्र फड़णवीस
SHARES

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को राज्य बीजेपी विधायको की ओर से पार्टी नेता के रुप में चुना गया है। शिवसेना की सरकार बनने के बाद विपक्षी पार्टी के नेता बनते ही देवेंद्र फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधाना शुरु कर दिया। फड़णवीस ने ट्विट कर कहा की महाविकास आघाड़ी ने जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम जाहीर किया है उसमे विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र की ओर ध्यान नहीं दिया गया है।

 

देवेंद्र फड़णवीस नई सरकार के बनने के बाद एक के बाद एक कई ट्विट कर सरकार पर निशाना साध रहे है। न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर निशाना साधने के बाद उन्होने सरकार पर बहुमत को लेकर भी निशाना साधा है

 


कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने अपनी सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी कर दिया है।  कॉमन मिनिमम प्रोग्राम यानी की न्यूनतम साझा कार्यक्रम में  किसानों को तुरंत कर्ज माफी का वादा किया गया है।  साथ ही  फसल बीमा में सुधार किया जायेगा ताकि फसल खो चुके किसानों को तत्काल सहायता मिले। इसके साथ ही महिला सुरक्षा , गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा कर्ज और स्थानिय लोगों को नौकरियों में 80 प्रतिशत का आरक्षण देने की भी बात  कॉमन मिनिमम प्रोग्राम  में कही गई है।  


उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह में शामिल

गुरुवार को देवेंद्र फड़णवीस , उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए। देवेंद्र फड़णवीस के साथ साथ राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकी शपुथग्रहण समारोह के खत्म होने के तुरंत बाद ही उन्होने सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया।

यह भी पढ़े- महाविकास आघाड़ी के न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें