Advertisement

शिवसेना सांसद भावना गवली पाटील और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर ED का छापा

भावना गवली के अलावा ED की अनिल देशमुख के मामले में भी छापेमारी जारी है। यह छापेमारी मुंबई के एक ठिकाने समेत तीन अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है।

शिवसेना सांसद भावना गवली पाटील और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर ED का छापा
SHARES

केंद्रीय जांच एजेंसियों के दायरे में एक एक करके शिवसेना और NCP के नेताओं पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। 

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना की सांसद भावना गवली पाटील (Bhavana Gawali Patil) के घर और ऑफिस सहित कुल 6 से 7 ठिकानों पत छापा मारा। भावना गवली पाटील यवतमाल से सांसद हैं। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है। इसके साथ ही ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के मामले में भी कई ठिकानों पर दबिश दी।

'आज तक' के अनुसार ED ने यह छापेमारी 72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले पर की है। इस मामले में ED ने भावना गवली के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है।

भावना गवली के अलावा ED की अनिल देशमुख के मामले में भी छापेमारी जारी है। यह छापेमारी मुंबई के एक ठिकाने समेत तीन अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है।

शिवसेना (shiv sena) में भावना की गिनती बड़े नेताओं में होती है। भावना गवली यवतमाल से शिवसेना की सांसद हैं, वो लगातार पिछले 5 लोकसभा चुनाव जीतते आ रहीं हैं। 

भावना पहली बार 1999 में लोकसभा सांसद चुनी गई थीं। उसके बाद 2004 से लेकर लगातार अब तक वहां की सांसद हैं।

बता दें कि इसके पहले रविवार को ही ED ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब (Anil Parab) और अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में समन भेजा है। उनसे मंगलवार को पूछताछ की जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें