Advertisement

एकनाथ शिंदे सरकार ने साबित किया बहुमत

शिवसेना को एक और झटका

एकनाथ शिंदे सरकार ने साबित किया बहुमत
SHARES

सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सरकार ने अपना बहुमत साबित किया। सुधीर मुंगटीवार ने प्रस्ताव रखा कि एकनाथ शिंदे को पूर्ण बहुमत है और इसे गिरीश महाजन ने समर्थन दिया। ध्वनि मतदान से सभी विधायकों की राय मांगी जिस पर सत्ता पक्ष ने सहमति दी लेकिन विपक्ष ने वोटिंग की मांग की थी। जिसके बाद हेडकाउंट के जरिये बहुमत का फैसला किया गया। एकनाथ शिंदे सरकार को कुल 164 विधायको का समर्थन मिला।  

महाविकास आघाड़ी को 99 वोट 

जहां एक ओर शिंदे सरकार के समर्थन में 164 विधायको ने वोट डाला तो वही महाविकास आघाड़ी को सिर्फ 99 वोट मिले।  

287 विधायको में से 164 विधायको का समर्थन

सीएम एकनाथ शिंदे से शुरूहुई वोटिंग उसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपना मत दिया।  एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायक को एक तरफ बैठाया गया तो वही विरोधी विधायको को दूसरी तरफ बैठाया गया। एकनाथ शिंदे को फ्लोर टेस्ट में  287 विधायको में से 164 विधायको ने अपना समर्थन दिया।  

शिवसेना विधायक संतोष बांगर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल

उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक संतोष बांगर, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों के साथ देखे गए। बांगड़ आज सुबह होटल से शिंदे गुट के विधायकों के साथ निकले थे और उनके साथ विधानसभा पहुंचे थे।

समाजवादी पार्टी के विधायक तटस्थ तो हिंतेंद्र ठाकूर ने शिंदे सरकार का किया समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा फ्लोर टेस्ट में समाजवादी पार्टी  के विधायको ने मतदान में तटस्थ की भूमिका निभाई तो वही बहुजन विकास आघाड़ी के हिंतेंद्र ठाकूर ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया। औवेसी की MIM भी इस फ्लोर टेस्ट में तटस्थ की भूमिका में रही।  

यह भी पढ़ेशिंदे सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी- शरद पवार

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें