Advertisement

मुंबई में AIMIM का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

दो दिनो तक चलेगा में AIMIM का दो दिवसीय अधिवेशन

मुंबई में AIMIM का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन
SHARES

असदुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता वाली पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई में आयोजित किया गया है। अधिवेशन 25 व 26 फरवरी को होगा।अधिवेशन का समापन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की अध्यक्षता में होगा और इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित सभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है इस अधिवेशन में आगामी चुनावो को लेकर भी चर्चा हो सकती है।   (first national convention of the All India Majlis-e Ittehadul Muslimeen AIMIM party headed by Asaduddin Owaisi has been held in Mumbai

मुख्य बातें

  • कब है अधिवेशन
  • क्यो हो रहा है अधिवेशन 
  • कौन कौन ले रहे है हिस्सा
  • कहां होगा अधिवेशन 

मुंबई में आयोजित इस सम्मेलन में MIM द्वारा पार्टी संगठन, पार्टी विचारधारा और मिशन नीति के अनुरूप काम करते हुए कुछ बदलाव किए जाने की उम्मीद हैय़  राज्य में पार्टी की स्थिति की योजना बनाने और भविष्य में किए जाने वाले बदलावों के संबंध में विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही, दो दिवसीय सत्र में प्रमुख अधिकारियों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों और सुझावों पर भी चर्चा की जाएगी।

 अधिवेशन के पहले दिन (25 फरवरी) शनिवार को एमआईएम पार्टी की पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद, विधायक और विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे।  प्रत्येक प्रदेश अध्यक्ष को अपनी राय रखने और सलाह देने के लिए 15 से 20 मिनट का समय दिया जाएगा। कन्वेंशन के पहले दिन का आयोजन होटल रमादा नवी मुंबई में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है।

अधिवेशन के दूसरे दिन (26 फरवरी) रविवार को एमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष के साथ ही महिला विंग, यूथ विंग, छात्रसंघ के जिला अध्यक्ष व एमआईएम पार्टी के शहर अध्यक्ष सहित नगर निगम, नगर परिषद, जिला परिषद और ग्राम पंचायत के सभी सदस्य  पार्टी की ओर से शिरकत करेंगे।

सम्मेलन का दूसरा दिन लेक्मी कंपाउंड अपर के पीछे ओमेगा बैंक्वेट्स, चेंबूर मुंबई में आयोजित किया गया है। साथ ही सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रीय अधिवेशन के दोनों दिन उपस्थित होने वाले पार्टी के सभी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े- यह लड़ाई अब सिर्फ शिवसेना की नहीं बल्कि संविधान की रक्षा की - आदित्य ठाकरे

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें