Advertisement

महापौर के लिए शिवसेना कुछ भी करेगी !


SHARES

दादर - बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना को मुंबईकरों ने बराबर बराबर वोट दिए हैं। जिसकी वजह से दोनों पार्टियां सत्ता में आने के लिए लालायत नजर आ रही हैं। शिवसेना के 84 वहीं बीजेपी के 82 नगरसेवक चुनकर आए हैं। पर शिवसेना की संख्या में बढोत्तरी हो गई है। शिवसेना को 5 निर्दलीय नगरसेवरकों ने समर्थन दिया है। जिसमें से स्नेहल मोरे, तुलशीराम शिंदे, किरण लांडगे ने शिवसेना में प्रवेश भी ले लिया है। वहीं मुमताज खान और चंगेज मुलतानी ने बाहरी रूप से शिवसेना को समर्थन दिया है। जिसके चलते शिवसेना के नगरसेवकों का आंकड़ा 89 हो गया है।

शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं की पांच नगरसेवकों के साथ शनिवार को सेना भवन में बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी भी तरह के प्रलोभन में आपलोग ना आएं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना की कुछ पार्टियों के साथ चर्चा शुरु है। शिवसेना पूरी कोशिश में है कि बीएमसी में हरहाल में शिवसेना का महापौर बैठना चाहिए। 9 मार्च तक शिवसेना और बीजेपी की बीच महापौर के लिए बड़ी गहमा गहमी देखने को मिलनी है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें