Advertisement

जो नहीं डाल सका वोट उसे फिर से मिलेगा मौका?


जो नहीं डाल सका वोट उसे फिर से मिलेगा मौका?
SHARES

मुंबई – बीएमसी चुनाव ने इतिहास रचा है, पहली बार बड़ी संख्या में मुंबईरकरों ने वोट किए हैं। अगर सब कुछ सही रहता तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता था। पर लोगों के नाम मतदाता सूची में ना होने व प्रभाग बदल जाने की वजह से यह आंकड़ा और ना बढ़ सका। आज सुबह से वोटिंग शुरु हो गई थी, उसी समय से लोगों को वोटिंग लिस्ट में नाम ना होने की समस्या का सामना करना पड़ा। यहां तक कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, परेश रावल और शेफ संजय कपूर को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा और बिना वोट डाले उन्हें वापस घर जाना पड़ा।
बांद्रा पूर्व स्थित आरपीआई के महाराष्ट्र सचिव सुमित वजाले ने आरोप लगाया है कि प्रभाग क्रमांक 93 से लगभग 15 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कट हुए हैं। जब आरक्षण जाहिर हुआ था उस समय 93 प्रभाग के मतदारों की संख्या लगभग 54 हजार थी, यह संख्या मतदान के दिन 34 हजार के करीब हो गई। हम मानते हैं कि कुछ लोगों की मौत हुई होगी, फिर भी कमसे कम 15 हजार वोटरों के नाम लिस्ट से गायब हुए हैं। वजाले ने कहा है कि हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि जिन लोगों को वोट डालने नहीं मिला है, उन्हें वोट डालने का फिर से मौका दिया जाए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें