Advertisement

मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

पर्रिकर ने अपनी अनुपस्थिती के दौरान राज्य प्रशासन को मार्गदर्शन देने के लिए कैबिनेट सलाहकार समिती का गठन किया है

मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका रवाना!
SHARES

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (62) अपने आगे के इलाज के लिए बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक पर्रिकर को न्यूयॉर्क के 'मेमोरिअल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर' में भर्ती कराया जाएगा। अग्नाशय में तकलीफ के कारण उन्हे सोमवार को फिर से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आशंका जताई जा रही थी की डॉक्टरों के सलाह के बाद वह अमेरीका अपने इलाज के लिए जा सकते है। जिसके बाद बुधवार सुबह मनोहर पर्रिकर अपने आगे के इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गये।


कैबिनेट सलाहकार समिती बनाई

अपने आगे के इलाज के लिए अमेरिका जाने के पहले पर्रिकर ने गोवा के राज्यपाल मृदूला सिन्हा को एक पत्र लिखा था। पर्रिकर ने अपनी अनुपस्थिती के दौरान राज्य प्रशासन को मार्गदर्शन देने के लिए कैबिनेट सलाहकार समिती का गठन किया है। इस समिती में फ्रान्सिस डिसुजा (भाजपा), सुदीन ढवलीकर (मगोप) और विजय सरदेसाई (गोवा फाॅरवर्ड पार्टी) का नाम शामिल है।


पूर्व कांग्रेसी मंत्री पतंगराव कदम की हालत बिगड़ी, आईसीयू में


प्रशासन को मार्गदर्शन


ये समिती सप्ताह में एक बार बैठक करेगी, जिसके बाद प्रशासन को मार्गदर्शन देगी। आर्थिक मामलों के निर्णय वित्त विभाग की सलाह के बाद ही होंगे। इस समिती के अध्यक्ष पद के तौर पर पर्रिकर वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये उपस्थित रहेंगे। मेरे अनुपस्थिती में कैबिनेट के मंत्री इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस बारे में मुख्य सचिव को सूचना दी जाएगी। पर्रिकर ने पत्र में इन सभी बातों का जिक्र किया है।

पर्रीकर को 15 फरवरी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद, 22 फरवरी को पर्रिकर को छुट्टी दे दी गई। छुट्टी मिलने के बाद वह सीधे गोवा विधान सभा पहुंचे और राज्य के बजट को प्रस्तुत किया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें