कांदिवली - हनुमान नगर वार्ड क्रमांक 28 सर्योदय वाड़ी में सोमवार को हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस इलाके में मराठी और उत्तर भारतीय वोटरों की संख्या ज्यादा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवार राजपत यादव और नगरसेविका डॉ अजंता यादव भी शामिल हुई। इस कार्यक्रम में 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया।