Advertisement

‘दलबदलू’ नगरसेवक, कौन कहां गया...


‘दलबदलू’ नगरसेवक, कौन कहां गया...
SHARES

मुंबई – चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा अपने फायदे के लिए एक दल छोड़ कर दुसरे दल में जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिस तरफ मुंबई के बीएमसी चुनाव में दलबदलू नेता ‘जम्प’ कर रहे हैं उससे उनकी तादाद बढ़ कर कुल 30 हो गयी है।हालांकि कोई पार्टी बाकी नहीं है जिसके नेता एक से दुसरे दल में न गये हो।सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस और मनसे को हुआ है। इनके कुल 8-8 नगरसेवक पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में चले गये हैं। इसके साथ ही शिवसेना के 4, समाजवादी और एनसीपी के 3-3 और निर्दलीय के 4 नगरसेवकों ने दूसरी पार्टी का दामन थामा है। आंकड़ों के अनुसार शिवसेना में बाहरी नगरसेवकों की सबसे अधिक संख्या 15 है उसके बाद बीजेपी में 9 है।जिन नगरसेवकों ने जम्प किया है उनकी डिटेल्स इस प्रकार है-

शिवसेना का धनुष बाण थामने वाले नगरसेवक...
गीता चव्हाण, सुरेश आवले, चेतन कदम, ईश्वर तायडे, दीपक पवार मनसे से तो बाला आंबेरकर, योगेश भोईर, भोमसिंह राठोड जैसे नेता काँग्रेस छोड़ कर शिवसेना का दामन थामा. इसके साथ ही रिद्धी खुरसुंगे, संध्या दोषी, सविता शरद पवार ने राष्ट्रवादी काँग्रेस से तो विजय तांडेल, ललिता अन्नामलाई, मकरंद नार्वेकर जैसे निर्दलीय शिवसेना में शामिल हुए. समाजवादी से शांताराम पाटील भी शिवसेना के भगवा रंग में रंग गए।
कमल खिलाने वाले बाहरी नगरसेवक...
प्रकाश दरेकर, सुखदा पवार, भालचंद्र आंबोरे ने मनसे से तो सागरसिंह ठाकूर, केशरीबेन पटेल काँग्रेस जबकि सुनीता यादव, नाना आंबोले, दिनेश पांचाल शिवसेना से और लीना शुक्ला निर्दलीय जैसे नगरसेवकों ने बीजेपी में शामिल हुए।
हाथ (कांग्रेस) का साथ देने वाले रहे अशरफ आजमी और दिलशाद आजमी दोनों समाजवादी पार्टी छोड़कर आए।
नेहा पाटील और वकील शेख ने कांग्रस छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस की राह पकड़ी।
MIM में सपा छोड़कर आई एकमात्र सदस्य रही वकाररुन्निसा अन्सारी।
मनसे में शिवसेना के विश्वास घाडीगावकर शामिल हुए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें