Advertisement

मंत्रालय में सुसाइड : 5 मिनट से अधिक रुकने पर होगी पूछताछ


मंत्रालय में सुसाइड : 5 मिनट से अधिक रुकने पर होगी पूछताछ
SHARES

मंत्रालय में सुसाइड करने की घटना में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब चाक-चौबंद बंदोबस्त किये जा रहे हैं। सभी घटनाओ को देखते हुए अब मंत्रालय में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अब मंत्रालय में और परिसर में पुलिस का पहरा तो रहेगा ही साथ में हर मंजिल में विशेष रूप से पांचवीं और छठवीं मंजिल में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी जो हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखेगी।


यह भी पढ़ें : मंत्रालय पर फिर से आत्महत्या का प्रयास


5 मिनट से अधिक रुकने पर होगी पूछताछ 

मंत्रालय के 5वें और 6वें मंजिल पर सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग का ऑफिस है। इन दोनों मंजिलों में अगर कोई आगंतुक पांच मिनट से अधिक देरी तक रुका तो सुरक्षा कर्मी उससे तुरंत पूछताछ करना शुरू कर देंगे। अगर उसे व्यक्ति को कुछ मदद की भी दरकार होगी तो उसे मदद भी मुहैया कराई जाएगी।


यह भी पढ़ें : मंत्रालय पर फिर से आत्महत्या का प्रयास


पुलिस पर अधिक तनाव 

मंत्रालय में जाकर जहर पीना, ऊंचाई से कूदना या फिर आत्महत्या की धमकी देने जैसी घटनाओं से पूरे मंत्रालय में तनाव फैलता है। अति संवेदनशील स्थान होने के कारण मंत्रालय में अब एक कदम उठाने जरुरी हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हम पहले भी काम करते थे लेकिन जब से इस तरह की घटनाएं होने लगी हमारे ऊपर अतिरिक्त तनाव पड़ने लगा। इससे हम काफी परेशान हो जाते हैं।


यह भी पढ़ें : मंत्रालय बना आत्महत्या'लय


सुरक्षा व्यवस्था होगी अधिक पुख्ता 

आपको बता दें कि मंत्रालय के मुख्य गेट पर बूम बैरियर्स और बोलार्ड्स जैसे आधुनिक गेट लगाए गए हैं जिनमे से होकर लोग आते जाते हैं। इसमें व्यक्ति के पास स्थित सामानों का स्कैनिंग होता है लेकिन पुलिस अधिकारीयों की माने तो अब इसे और भी आधुनिक बनाया जायेगा इसके लिए आधुनिक सॉफ्टवेअर भी इंस्टॉल किये जाएंगे। पुलिस अधिकारी के अनुसार सभी घटनाओं को देखते हुए प्राइवेट कंपनियों से भी सलाह ली जा रही है। यही नहीं अब आने वाले विजिटर्स के लिए आधुनिक तकनीकी से एंट्री पास भी बनाये जाएंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें